मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) सकल हिन्दू समाज के सैंकडोंं लोगोंं ने गोगामेडी व उनके बॉडीगार्ड की जयपुर में गोली मारकर हत्या के विरोध और हत्यारोंं को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी हुक्मी चन्द रोहलानिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने जाने से पूर्व बस स्टैंड पर विरोध स्वरूप टायर जलाये गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। ज्ञापन में बताया गया दो जनोंं के द्वारा निर्मम हत्या की गई है जिसके संबंध में सकल हिन्दु समाज में रोष व्याप्त है, उक्त घटना से संबंधित पूरी गैंग के अपराधियोंं को अब तक स्थानीय प्रशासन/ पुलिस चिन्हित कर पकड नहीं पाये है जिससे माहौल खराब होने की आशंका है। अत: उक्त घटनाक्रम में लिप्त शेष अपराधियो को तुरन्त गिरफ्तार कराया जावे और उन्हे सख्त से सख्त सजा दिलायी जावे अन्यथा इस स्थिति में सकल हिन्दू समाज आन्दोलनरत रहेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में पंचायत समिति मांडल के पूर्व प्रधान गोपाल सारस्वत, सुरेंद्र प्रताप सुवालका, दशरथसिंह मेजा, रामपाल जाट पांसल, बाबूलाल भड़ाना, श्याम गिरी गोस्वामी, सुरेंद्र सिंह पांसल, विश्वनाथ प्रताप सिंह सुरास, देशराज जाट, विकास बिरला, संजय भण्डिया, लाल कृष्ण सेन, राधे जांगिड़, घनश्याम सिंह सीडिय़स, शैतान सिंह, विकास प्रजापत, कमलेश सिंह गुड्डा, उम्मेद सिंह, बंटी बिरला व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ कई लोग मौजूद थे।